रोहतक। सीबीआई ने रोहतक और स्पेन के बीच चाइल्ड पोर्नोग्राफी ट्रेफिकिंग का खुलासा किया है। इसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
International child pornography strings connected to Haryana, 2 arrested
Rohtak. The CBI has revealed child pornography trafficking between Rohtak and Spain. In this, the police have arrested two accused.
पोर्नोग्राफी और चाइल्ड पोर्नोग्राफी समाज के लिए नया किस्म का खतरा पैदा कर रही है।
समाज विज्ञानी इसके बढ़ते चलन से समाज में मानसिक विकार बढ़ने की आशंका निरंतर जता रहे हैं।
भारत सरकार ने पोर्नोग्राफी पर अंकुश लगाने के लिए कई साइटों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
सुरक्षा एजेंसियां लगातार पोर्नोग्राफी साइट पर निगाह रख रही हैं।
किंतु इंटरनेट के संजाल के कारण इस पर पूरी तरह अंकुश लगा पाना बेहद मुश्किल है।
इसमें सबसे बड़ी कठिनाई यह है कि कई देशों में पोर्नोग्राफी वैध है और वहां पोर्नोग्राफी इंडस्ट्री का व्यापार अरबो डॉलर में हो रहा है।
स्पेन से मिले इनपुट
ताजा मामले में, चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर नजर रखने वाले टीवाईजीआरए कार्यक्रम ने सीबीआई को कुछ इनपुट दिए थे।
स्पेन में भारत के मोबाइल नंबर से कुछ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहे थे।
स्पेन से सीबीआई को हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, एमपी, तमिलनाडु, केरल और गुजरात के 10 संदिग्ध नंबर मिले थे।
हसमें रोहतक का नंबर भी शामिल था।
अश्लील सामग्री का लिंक मिला था
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने रोहतक की इंदिरा कॉलोनी निवासी आशीष उर्फ आशु सैनी और शेर विहार कॉलोनी निवासी आस मोहम्मद को गिरफ्तार किया है।
आशीष दिल्ली की एक फार्मा कंपनी में कर्मचारी है।
मूलरूप से उप्र के शामली निवासी आस मोहम्मद कूलर मि़स़्त्री का काम करता है।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आशीष को कुछ साल पहले एक लिंक मिला था।
इस लिंक में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो थे।
वह इस लिंक के जरिए अश्लील वीडियो को देखने लगा और उन्हें डाउनलोड करके अपने दोस्तों को भी भेजने लगा।
आशीष से ही आस मोहम्मद को लिंक मिला था।
वह भी अपने दोस्तों को वीडयो भेजता था।
आर्यनगर थाना पुलिस ने दोनों पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी इंटरनेशनल एक्ट व आईटी एक्ट के अंतर्गत अभियोग अंकित कर उन्हें बंदी बना लिया है।