जसाना मर्डर में नया ट्विस्ट, भाई ने ही साले से करवाई बहन और जीजा की हत्या

फरीदाबाद। जसाना दोहरे हत्याकांड ने एक नया मोड़ ले लिया है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि मोनिका के भाई ब्रह्मजीत ने ही अपनी बहन और जीजा की हत्या करवाई थी। पुलिस रिमांड में 14 अगस्त को पकड़े गए 4 आरोपियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि इस हत्या की साजिश मोनिका के भाई बृह्मजीत ने रची थी।

New twist in Jasana Murder, brother was conspirator of murdef of couple

Faridabad. The Jasana double murder case has taken a new turn. Police inquiries have revealed that Monica’s brother Brahmajit had killed her sister and brother-in-law. During the interrogation of the 4 accused arrested in police remand on August 14, they told that the plot of the murder was hatched by Monica’s brother Bramjit. It may be noted that in Jasana, Monica and Fatehpur Chandila resident Sukhbir were murdered.

गौर हो कि जसाना में पिछले दिनों जसाना निवासी मोनिका और फतेहपुर चंदीला निवासी सुखबीर की हत्या कर दी गई थी।

इस हत्याकांड का रिश्तों को तार-तार करता सबसे पीड़ादायक पहलू यह है कि मोनिका ने अभी गुजरे रक्षाबंधन पर अपने भाई ब्रह्मजीत की कलाई पर राखी बांधकर भाई की लंबी उम्र की प्रभु से प्रार्थना की होगी, उस मोनिका को यह पता ही नहीं था कि उसका भाई इस रक्षाबंधन का असली तोहफा उसे और उसके सुहाग की हत्या के तौर पर देगा।

मोनिका और सुखबीर शादी के जसाना में ही घर बनाकर रहे थे।

इस हत्याकांड में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोनिका की भाभी के भाई विष्णु को गिरफ्तार किया था।
विष्णु के मेरठ निवासी कुछ साथियों को भी गिरफ्तार किया गया था।

तब विष्णु ने पुलिस को बताया था कि मोनिका और सुखबीर के पास उसकी बहन के कुछ आपत्तिजनकर फोटो हैं।

यह बात उसे उसकी बहन ने रक्षाबंधन वाले दिन उसे बताई थी।

उसके बाद ही उसने मोनिका और सुखबीर की हत्या की थी।

बाद की पूछताछ में अब नया मोड़ आ गया है।

पुलिस ने मोनिका के आरोपी भाई ब्रह्मजीत को उसके गांव जसाना से आज गिरफ्तार कर लिया गया है।

पूछताछ के दौरान ब्रह्मजीत ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

उसने बताया कि उसके जीजा मृतक सुखबीर के पास उसकी पत्नी की आपतिजनक फोटो थी, जिसके चलते घर में लड़ाई-झगड़ा भी हुआ था।

झगड़े से तंग आकर ब्रह्मजीत ने अपने साले विष्णु के साथ मिलकर अपने जीजा और बहन की हत्या की साजिश रची।
बता दें कि फरीदाबाद पुलिस ब्रह्मजीत के साले विष्णु और उसके तीन अन्य साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस प्रवक्ता एसीपी धारणा यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि फरीदाबाद पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई 2 देसी कट्टा, 1 पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल मेरठ शहर के पास मेन रोड पर झाड़ी में से आरोपियों की निशानदेही पर बरामद की हैं।

दूसरी मोटरसाइकिल पास ही दूसरी झाड़ी में मिली और यह उन्होंने मेरठ के थाना परतापुर एरिया से चोरी की थीं।
आरोपी विष्णु के घर से सैमसंग फोन, एक चैन सोने की और 1200 रुपए बरामद किए गए।

आरोपी कुलदीप से 1 जोड़ी झुमका सोना, एक चांदी की चेन, ₹1000 मेरठ के कंकर खेड़ा में उसकी बहन के ससुराल से बरामद किए गए हैं।

आरोपी सोनू से एक लूटा हुआ लैपटॉप एक मोबाइल फोन सिम कार्ड के साथ ₹2000 बरामद किए गए हैं।

आरोपी जतिन से 1 जोड़ी झुमका डकैती के ₹2000 और वारदात में पहने हुए कपड़े बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही उसके खुद का ओप्पो का मोबाइल और सिम भी बरामद की गई है।

ब्रह्मजीत के साले विष्णु ने वारदात के 15 दिन पहले ही वारदात में प्रयोग किया गया असला अपने जीजा ब्रह्मजीत को लाकर दिया था।

वारदात वाले दिन ब्रह्मजीत ने यह असला वापस विष्णु को दे दिया और ब्रह्मजीत के घर पर होने की खबर भी ब्रह्मजीत ने विष्णु को दी थी।

एसीपी क्राइम अनिल यादव ने बताया कि आरोपी ब्रह्मजीत मृतक मोनिका का भाई है।

मृतक मोनिका और सुखबीर की हत्या, विष्णु ने अपने उपरोक्त साथियों के साथ योजना के अनुसार वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पूछताछ पर मुख्य आरोपी विष्णु ने बताया कि उसकी बहन कि कुछ फोटोग्राफ्स मृतक सुखबीर के पास थी, जिसको लेकर मृतक सुखबीर, आरोपी विष्णु की बहन (मोनिका की भाभी) को ब्लैकमेल कर रहा था। इसके चलते आरोपी विष्णु ने अपने उपरोक्त तीन साथियों सहित मिलकर मोनिका और सुखबीर की योजना के तहत हत्या कर दी थी।

 

Related posts