फरीदाबाद। लव जिहाद जैसे मुद्दों और फिलहाल निकिता हत्याकांड को जोर-शोर से उठाने वाले हिंदू संगठन के कार्यकर्ता अनुज को पाकिस्तान की नंबर सीरीज से धमकी भरा फोन आया है। फोन कॉल में अनुज को गंदी-गंदी गालियां दी गई हैं और निकिता हत्याकांड सहित अन्य लव जिहाद के मुद्दों से दूर रहने के लिए धमकाया गया है। ऐसा न करने पर उसको और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। फोन कॉल करने वाले ने कहा है कि उसके व्यक्ति एके-47 लेकर दिल्ली एनसीआर में घूम रहे हैं और उनकी नजर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता अनुज पर है, जो जल्द अनुज को सबक सिखाने की फिराक में हैं।
Nikita murder case: Hindu activist Anuj received death threat from Pakistani number
Faridabad. Anuj, an activist of the Hindu organization who has been raising issues like Love Jihad and loudly raising the Nikita murder case, has received a threatening call from Pakistan’s number series. In the phone call, Anuj has been abused and abused and threatened to stay away from other love jihad issues including the Nikita murder case. Failing to do so, he and his entire family have also been threatened with death. The phone caller has said that his men are roaming the Delhi NCR carrying an AK-47 and they are eyeing the Hindu organization activist Anuj, who is soon trying to teach Anuj a lesson.
इस विषय पर कार्यकर्ता अनुज ने साइबर क्राइम सेल को अपनी शिकायत दे दी है जिसमें नंबर पाकिस्तान की सीरीज का मिला है।
एडवोकेट राजकुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले में जो भी कानूनी कार्रवाई की जरूरत होगी वे स्वंय पीड़ित के साथ रहेंगे ऐसे सिरफिरों को उनकी सही जगह पर पहुंचाने का काम करेंगे।
पुलिस इस पूरे मामले को की जांच पड़ताल में जुटी है और कोई आधिकारिक जवाब देने से बच रही है।