महिला के कहने पर फरीदाबाद के प्रोपर्टी डीलर को चाकू मारा

फरीदाबाद। सेक्टर-86 स्थित हैप्पी होम सोसाइटी में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर को एक महिला व उसके साथी ने फ्लैट बेचने का झांसा देकर घर पर बुलाया और उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Faridabad property dealer stabbed at woman’s behest

Faridabad. The property dealer living in the Happy Home Society, Sector-86, was called to the house by a woman and her partner on the pretext of selling the flat and injured him by stabbing him. He was hospitalized in critical condition. The police have registered a case against the accused.

पीड़ित जितिन शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह एनआईटी इलाके का रहने वाला है फिलहाल सेक्टर-86 स्थित एडोर हैप्पी होम सोसाइटी में रहता है और जमीनों की खरीद-फरोख्त का काम करता है।

उसने बताया सात नवंबर को उसके मोबाइल पर उसके एक पुराने जानकर अमन गुप्ता का फोन आया। उसने कहा कि उसे अपना फ्लैट बेचना है। एक बार आकर मिल लो। फ्लैट देखने के लिए जितिन उसके फ्लैट पर गया।

आरोप है कि अमन गुप्ता के फ्लैट पर बरखा गाखर नाम की एक महिला मौजूद थी।

बरखा ने अमन से कहा कि दो दिन पहले इसने गाली-गलौच की थी, इसको सबक सिखाओ।

यह सुनकर अमन ने चाकू से जितिन पर वार कर दिया। कई बार वार से चाकू से जितिन की छाती, कमर, हाथ दाहिने हाथ की हथेली व कंधे पर चोट लग गई।

जितिन के चाचा अनिल गेरा ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

थाना खेड़ी पुल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

Related posts