फरीदाबाद। जिले में बुधवार को कोरोना वायरस के 606 नए संक्रमित दर्ज किए गए। स्वस्थ होने की दर और गिरकर 87.2 प्रतिशत रह गई है। बीते 24 घंटों के दौरान 3 मरीजों की मौत हुई है।
Speed of Corona was not stopping in Faridabad, hundreds of patients came again
Faridabad. On Wednesday, 606 new infections of the corona virus were recorded in the district. The recovery rate has fallen further to 87.2 percent. 3 patients have died during the last 24 hours.
प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब 160020 लोगो को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 117534 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।
शेष 42486 लोग अंडर सर्विलांस हैं।
सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 160305 होम आइसोलेशन पर हैं।
अब तक 285969 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 251337 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 389 की रिपोर्ट आनी शेष है। कुल 34243 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 440 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 3667 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।
स्वस्थ होने के बाद 29851 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अब तक 285 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इसमें 83 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं और 18 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है।
आज जिले में 606 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।
आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 77.6 दिन व रिकवरी रेट 87.2 प्रतिशत है।
जिला पलवल कोरोना अपडेट
पलवल में फिर फूटा कोरोना बम,एक साथ एक ही दिन में मिले 52 कोरोना संक्रिमित
आज आये पोसिटिव केस:-52
आज ठीक हुये:-14
आज तक टोटल केस:-3737
आज तक टोटल ठीक:-3589
टोटल एक्टिव केस:-127
जिले में टोटल डेथ :-21
जांच के लिये सैंपल:-2118