रोहतक पीजीआई में कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू

रोहतक। यहां के पीजीआई अस्पताल में कोरोना वायरस की वैक्सीन का परीक्षण प्रारंभ हो गया है। यह परीक्षण तीन लोगों पर किया गया है।

Human trial of Corona vaccine started in PGI Rohtak

रोहतक पीजीआई अस्पताल देश के उन 13 केंद्रों में सम्मिलित है, जहां डीजीसीआई ने ह्यूमन ट्रायल की अनुमति दी है।

हैदराबाद की फार्मा कंपनी भारत बायोटेक ने इस वैक्सीन का निर्माण किया है।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है।

विज ने ट्वीट में बताया कि इस औषधि का कोई पृष्ठ प्रभाव -साइड इफेक्ट- इन तीनों मरीजों पर देखने को नहीं मिला।

इन तीन स्वस्थ्य व्यक्तियों को पहली डोज दी गई है।

वैक्सीन इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) व नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे ने मिलकर बनाया है।

इसके प्री-क्लीनिकल ट्रायल कामयाब रहे हैं।

अब इंसानों पर ट्रायल शुक्रवार से शुरू किया गया।

इस अहम ट्रायल के लिए रोहतक के पीजीआइएमएस के फार्माकोलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉ. सविता वर्मा को प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर, कोविड-19 के स्टेट नोडल अधिकारी डॉ. धु्रव चौधरी व कम्युनिटी विभाग के डॉ. रमेश वर्मा को को-इन्वेस्टिगेटर की जिम्मेदारी दी गई है।

डॉ. सविता वर्मा ने बताया कि जानवरों पर इसका ट्रॉयल किया गया था, जो सफल हुआ है।

उन्होंने कहा कि पहले धीरे-धीरे इसका ट्रायल लोगों पर किया जाएगा।

डॉ. सविता ने कहा कि इस दवा का रिजल्ट आने में एक साल तक का समय लग सकता है। अगर बीच में ही रिजल्ट अच्छे आते हैं, तो दवा को ट्रायल के बीच में ही आम लोगों के लिए लाया जा सकता है।

पीजीआई के वीसी डॉ. ओपी कालरा ने बताया कि यह ट्रायल 2 चरणों में होना है। पहले चरण में 375 व दूसरे चरण में 750 वॉलिंटियर्स को शामिल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि इस ट्रायल के लिए रोहतक पीजीआइएमएस को चुना गया है।

 

Related posts