इस वर्ष लगेंगे 15 हजार पौधे: मूलचंद शर्मा

फरीदाबाद। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि 15 अगस्त तक 2500 पौधे पौधे लगाए जाएंगे और इस वर्ष में 15000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

15 thousand saplings to be planted this year: Moolchand Sharma

मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ स्थित दशहरा मैदान व सेक्टर 62 में पौधारोपण करते हुए जनता को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री ने कहा कि वृक्षों से ही पृथ्वी पर जन जीवन संभव है, क्योंकि इनसे हमें न केवल ऑक्सीजन, बल्कि लकड़ी व छाया भी मिलती है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हम सब को अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। पौधे हमारे साथ -साथ हमारे जीवन को भी हरा भरा बनाते हैं। एक पौधा लगाने और उसकी सेवा करने का मतलब है जैसे कि हम अपने एक बच्चे का लालन-पालन कर रहे है। हम सभी को पौधे की सेवा अपने बच्चों की तरह करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि पौधा लगाने से ही नहीं बल्कि उसकी सेवा करना व समय-समय पर उसमें पानी देना भी हम सब का कर्तव्य होता है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरे हरियाणा में समान काम समान विकास की तर्ज पर कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में विकास कार्य तीव्र गति के साथ पूरे करवाये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा की आने वाले कुछ समय में बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की सुंदरता देखने लायक होगी, क्योंकि इसमें पेड़ पौधों के साथ-साथ सड़कों का जाल व पीने के पानी की सुविधा पूरी कर दी जाएंगी।

मूलचंद शर्मा ने कहा कि कोरोना को लेकर हम सबको सुरक्षित रहना पड़ेगा। हम सबको मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए। हम सब को उचित दूरी बनाकर रहना पड़ेगा, जिससे हम कोरोना से सुरक्षा रख सकें।

इस अवसर पर उनके साथ बल्लभगढ़ के उपमंडल अधिकारी त्रिलोकचंद, डीएफओ राजकुमार, एसीपी जयवीर राठी, खंड जंगल अधिकारी हेमराज, पार्षद हरप्रसाद गोड़, महावीर सैनी, आदर्श नगर मंडल के अध्यक्ष रविंद्र वैष्णव, योगेश शर्मा, प्रेम खट्टर लखन बेनीवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related posts