फरीदाबाद ब्रेकिंग: गांव जसाना में बाइकर बदमाशों ने की पति-पत्नी की हत्या

फरीदाबाद। तिगांव क्षेत्र के गांव जसाना में बीती रात नवविवाहिता दंपति की हत्या कर दी गई। इस जघन्य घटना से गांव में दहशत का माहौल है।

Faridabad: Biker goons murdered husband and wife in village Jasana

सूत्रों के अनुसार बीती रात वारदात को अंजाम देने दो बाइकों पर सवार 4 लोग आए थे।

बदमाशों ने पति-पत्नी के हाथ-पर बांध दिए और उनकी हत्या कर दी।

पति के सिर में गोली मारी गई, जबकि पत्नी को धारदार हथियार से मारा गया।

मृतका का नाम मोनिका और पति का नाम सुखबीर है।

मोनिका जसाना निवासी है तथा सुखबीर फतेहपुर चंदीला का निवासी है।

घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी, एसीपी क्राइम, एसीपी तिगांव और एसएचओ तिगांव मौके पा पहुंच गए हैं।

क्राइम ब्रांच फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह स्वयं शिकायतकर्ता रामवीर सिंह के परिवार से मिले और वे स्वयं घटना की निगरानी रख रहे हैं।

रामवीर सिंह पुत्र लिखीराम निवासी गांव जसाना ने पुलिस को बताया कि उनकी लड़की मोनिका पत्नी सुखबीर पिछले 2

साल से जसाना गांव में रह रही थी। लड़की के लिए दूध उनके घर से ही जाता था।

उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को मोनिका जब शाम को दूध लेने नहीं पहुंची, तो उन्होंने दूध लेकर अपने बेटे मनीष को

मोनिका के घर पर भेजा, तो करीब 9.00 बजे रात के समय मनीष का उनके पास फोन आया और उसने बताया कि

मोनिका और उनका पति सुखबीर खून से लथपथ घायल पडे़ हैं और उनके हाथ-पैर बंधे हुए हैं।

पीड़ित पिता ने बताया कि जब वह अपनी बेटी मोनिका के घर पहुंचा, तो देखा कि उनकी बेटी और दामाद दोनों फर्श पर मृत अवस्था में पड़े हुए थे, जिनके पैर और हाथ टेप और कपड़े से बंधे हुए थे।

उन्होंने शक जाहिर किया है कि उनकी बेटी और दामाद की हत्या किन्हीं अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से की है।

घर का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है। घर से कैश और ज्वेलरी, लैपटॉप, फोन इत्यादि गायब है।

बदमाश सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर को भी अपने साथ उखाड़ ले गए हैं।

एसीपी धारणा यादव ने बताया कि थाना तिगांव पुलिस ने रामवीर की शिकायत पर लुटपाट मे हत्या की धारा के तहत

मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना कल दोपहर करीब 2 बजे की है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता के साथ हर एंगल से जांच कर रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

Related posts