हरियाणाः स्टील कारोबारी को गोली मारने की धमकी देकर मांग एक करोड़ की फिरौती

हांसी। अंबेकर चौक के पास स्थित श्याम स्टील के संचालक प्रवीन गर्ग से एक व्यक्ति ने फोन करके 1 करोड़ रुपए की चौथ मांगी। दिन में 2-3 बार फोन करके चौथ मांगी गई। शाम 6 बजे तक चौथ न देने पर गोली मारने की धमकी भी दी। बताया जा रहा है कि चौथ मांगने वाला बाजार में पहले किसी दुकान पर लोहे का काम करता था। पुलिस ने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Haryana: Demand for one crore by threatening to shoot steel businessman

Hansi. A person called Shyam Steel’s director Praveen Garg near Ambekar Chowk and asked for a sum of Rs 1 crore. Chauth was asked by calling 2-3 times a day. Threatened to shoot if Chauth was not given till 6 pm. It is being told that Chauth used to do iron work in a shop earlier in the market. Police said that the accused will be arrested soon.

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 6पी निवासी कारोबारी प्रवीन गर्ग ने बताया कि वह दोपहर सवा दो बजे घर पर खाना खा रहे थे। तभी मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति विक्रम राठी की कॉल आई। फोन करके उसने एक करोड़ रुपए की चौथ मांगी।

पीड़ित कारोबारी ने बताया कि व्यक्ति ने उन्हें 2-3 बार फोन किया और धमकी दी कि शाम 6 बजे तक चौथ की रकम दे दो, नहीं तो गोली से उड़ा दूंगा। मैं तुम्हारा मकान भी जानता हूं। इसलिए तुम्हारी भलाई एक करोड़ रुपये देने में ही है।

आरोप है कि चौथ मांगने वाले ने गालियां भी दीं।

गर्ग की शिकायत पर देर शाम को पुलिस ने विक्रम राठी खरबलिया नामक व्यक्ति पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

आरोपी गिरफ्तार हो

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कारोबारी प्रवीण गर्ग से एक करोड़ की चौथ मांगने पर पुलिस प्रशासन से अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।

 

Related posts