चंडीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश की सडकों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा और इस दिशा में राज्य सरकार स्थाई समाधान सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि विकास एवं पंचायत विभाग ने प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के लिए विशेष योजना तैयार की है। इसी कड़ी में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन को सड़क निर्माण कार्य के साथ जोड़ा गया है। सड़कों के अपग्रेडेशन कार्य में प्लास्टिक कचरा का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए विकास एवं पंचायत विभाग पीडब्ल्यूडी को गांव से निकलने वाला प्लास्टिक कचरा उपलब्ध करवाएगा।
Haryana: Now roads will be built with plastic waste
Chandigarh Haryana Deputy Chief Minister Dushyant Chautala said that the roads in the state will be strengthened and in this direction the state government is taking concrete steps to ensure a permanent solution. He said that the Development and Panchayat Department has prepared a special plan for plastic waste management. In this link, plastic waste management has been linked with road construction work. Plastic waste will be used for road upgradation work. For this, the Development and Panchayat Department will make available plastic waste from the village to the PWD.
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्लास्टिक से बनने व अपग्रेड होने वाली सड़कों की उम्र ज्यादा होगी और लागत कम आएगी।
उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) मंत्री ने शनिवार को सिरसा में लोगों की समस्याएं सुनीं।
उन्होंने कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत आठ जिलों की 83 सड़कों के लिए 383.58 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की है।
उन्होंने बताया कि सिरसा जिला की 131 किलोमीटर लंबाई की 11 सड़कों के अपग्रेडेशन (मजबूतीकरण व चौड़ाकरण ) पर 84 करोड़ 93 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इन सड़कों के अपग्रेडेशन (मरम्मत, चौड़ाकरण, मजबूतीकरण) के लिए प्लास्टिक कचरे का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके कारण सड़कों की गुणवत्ता में बढोतरी होगी और आमजन को लंबी अवधि तक इनका लाभ मिलता रहेगा।
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सिरसा जिला की जिन 11 सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा।
इनमें ब्लॉक बढागुढडा के गांव दौलतपुर खेड़ा वाया रघुवाना, गांव बप्प से पुक्का पंजाब बोर्डर वाया झीरी-पंजमाला-थीराज-देशू खुर्द फग्गू-कमाल वाया पुक्का, ब्लॉक डबवाली के गांव गिद्दी खेड़ा से अबूबशहर की सड़क शामिल है।
इसी प्रकार ऐलनाबाद ब्लॉक के गांव ढाणी जाटान से बुढीमाड़ी वाया खारी सुरेरा-मिटठी सुरेरा-ममेरा, तलवाड़ा खुर्द से कुत्ताबढ वाया थोबरिया-बुढीमाड़ी-पट्टी कृपाल-हिमायुखेड़ा-रत्ताखेड़ा, ऐलनाबाद से दोलपालिया वाया ढाणी नैन सड़क शामिल है।
ब्लॉक नाथूश्री चौपटा में गांव डिंग से चाहरवाला वाया माखोसरानी-शक्करमंदोरी, शहीदांवाली से जोगीवाला से राजस्थान बॉर्डर वाया धिंकतानियां-अरनीयावाली-रंधावा-रूपाना खुर्द-लुदेसर-हंजीरा-रामपुरा ढिल्लों-गुसाईयां-खेड़ी कुम्हारियां-कागदाना-रामपुरा बागरिया-चारवाला सड़क शामिल है।
ब्लॉक ओढ़ा के गांव कालांवाली से माखा वाया आसीर, ब्लॉक रानियां की खारियां से नाखोरा वाया बालसर-भारोरानवाली, रानियां से ओटू वाया सुल्तानपुरिया धोतड़ झोरनवाली-धंनूर-अबूतगढ़ सड़क शामिल है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सड़कों के अपग्रेड होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही काराबोरियों को भी फायदा होगा।
सड़कों के अपग्रेड होने से यातायात सुगम होगा और समय की भी बचत होगी।