डबुआ मंडी में शुक्रवार से नहीं बिकेगी खुदरा खब्जी, केवल आढ़ती करेंगे कारोबार

फरीदाबाद। यहां की सबसे बड़ी डबुआ सब्जी मंडी में अब शुक्रवार से खुदरा सब्जी नहीं बिकेगी। केवल आढ़ती ही सब्जियों की खरीद-फरोख्त कर सकेंगे।

Retailer will not sell vegetanles in Dabua Mandi from Friday, only Aadhti will do business

Faridabad. The biggest Dabua vegetable market here will not sell retail vegetables from Friday. Only agents can be able to buy and sell vegetables.

सूत्रों के अनुसार कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए यह मंडी सर्वाधिक संवदेनशील बनी हुई थी।

इसलिए प्रशासन ने इस मंडी में खुदरा विक्रेताओं (मासाखोरों) द्वारा

सब्जियों की बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया था, लेकिन यहां खुदरा विक्रेता फिर भी मिलीभगत से खुदरा सब्जी बेच रहे थे।

अब उनके बेचने पर पूरी तरह प्रतिबंध लागू किया जाएगा।

मंडी में कुछ गुंडा तत्व भी सक्रिय हैं, जो किसी भी सरकार और अधिकारी पर भारी पड़ते हैं।

ये गुंडा तत्व मंडी के लोगों को बुरी तरह धमकाते हैं और मारपीट करते हैं। जब उन पर कार्यवाही की जाती है, तो कहते हैं कि हम गरीब सब्जी विक्रेता हैं।

इन गुंडा तत्वों ने खुदरा विक्रेताओं के बारे में कुछ अफवाहें फैलाना शुरू कर दिया था। इसलिए मंडी प्रशासन को सख्ती दिखानी पड़ रही है।

मार्केट कमेटी के सचिव विपिन यादव ने मीडिया से कहा है कि प्रशासनिक आदेशों के चलते किसी भी खुदरा विक्रेता को सब्जियां बेचने की अनुमति नहीं होगी। यदि फिर भी कोई खुदरा सब्जी बेचता हुआ पाया गया, तो नियमानुसार सख्ती कार्रवाई की जाएगी।

Related posts