अंबाला। अंबाला शहर कोर्ट परिसर में तीन नकाबपोश बदमाशों ने वकील को चाकू घोंप दिया। चाकू वकील के पेट में छोड़कर बदमाश भाग निकले। साथी वकीलों ने उसे अस्पताल पहुंचाया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी है।
3 masks men stabbed to Haryana’s lawyer in chamber with knives, knives left in the stomach
Ambala. Three masked miscreants stabbed the lawyer in the Ambala city court complex. The miscreants escaped leaving the knife in the stomach of the lawyer. Fellow lawyers have rushed him to the hospital. Where his condition remains critical.
अंबाला शहर कोर्ट परिसर में बने चौंबर नम्बर टी 63 में घुसकर तीन नकाबपोशों ने अधिवक्ता शैलेंद्र मोहन को छह जगहों पर चाकू से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया।
अधमरा हो जाने के बाद तीनों आरोपित मौके से फरार हो गए।
घटना चौंबर के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। फुटेज में कैलाश नगर निवासी राजू के रूप में व्यक्ति की पहचान हुई, बाकी अन्य दो आरोपित के साथी बताए जा रहे हैं।
वारदात के दौरान आरोपितों ने एक चाकू अधिवक्ता के पेट में ही छोड़ दिया, दूसरा अपने साथ ले गए।
इसके बाद खून से लथपथ अधिवक्ता शैलेंद्र मोहन ने अपने दूसरे साथी को फोन कर मौके पर बुलाया।
वह उसे ट्रामा सेंटर में लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टर ने अधिवक्ता के पेट में से चाकू निकाला।
शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल अधिवक्ता शैलेंद्र मोहन के बयान दर्ज कर लिए हैं।
मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा है। पुलिस ने घायल अधिवक्ता शैलेंद्र मोहन की शिकायत पर आरोपित राजू व अन्य दो व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
पुलिस का कहना है कि मामला प्लाट से जुड़ा है। घायल अधिवक्ता के पड़ोस में प्लाट है।
इसका कोर्ट में केस चल रहा था, जिसे अधिवक्ता ने जीत लिया था। इसके बाद से पड़ोसी राजू के साथ उसका विवाद रहने लगा।
इसी के चलते वारदात को अंजाम दिया गया।
आरोपितों में से एक आरोपित पहले चेंबर में गया और शैलेंद्र की पहचान की।
इसके बाद दो अन्य अंदर आ गए और शैलेंद्र के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उन्हें बांध दिया।
फिर दो चाकूओं से वार पर वार किया।
एक चाकू को पेट में घोंप कर आरोपित भाग गए।