मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में रोज हो रहे नए खुलासे के साथ तब एक नया मोड़ आया, जब इस केस मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने 70 दिन से ज्यादा दिन की चुप्पी के बाद मीडिया के सामने कोई बयान दिया। इस दौरान रिया ने हर सवालों का जवाब दिया, जो उन पर लगाए गए। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने और सुशांत के रिश्ते की गहराई पर भी बात की। उन्होंने बताया दोनों के बीच कैसे प्यार की शुरुआत हुई और कितना मजबूत उनका रिश्ता होता चला गया। रिया ने दो टूक कहा कि आज इतना कुछ होने के बाद भी मुझे कोई अफसोस नहीं है कि मैंने सुशांत से बेहद प्यार किया।
Riya Chakraborty used to say to Sushant Rajput, ‘I want little Sushant’
Mumbai. The new revelations in the Sushant Singh Rajput case took a new turn when Riya Chakraborty, the main accused in the case, made a statement in front of the media after more than 70 days of silence. During this, Riya answered every question that was put on her. During the interview, he also spoke about the depth of his and Sushant’s relationship. He told how the love started between the two and how strong their relationship continued to grow. Riya bluntly said that despite so much today, I have no regret that I loved Sushant immensely.
न्यूज18 की एक रिपोर्ट के अनुसार रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में चुप्पी तोड़ अपने ऊपर लगे इल्जामों का जवाब देते हुए खुद का बचाव किया। उन्होंने सुशांत के साथ उनके परिवार के रिश्ते, सुशांत और अपनी लव लाइफ के बारे में खुलकर बात की।
एक निजी चौनल से बात करते वक्त उन्होंने कहा कि हम रोहिणी अय्यर की पार्टी में मिले और तब हमारा रिश्ता शुरू हुआ। सुशांत कहते थे कि उन्हें एक ही दिन में मुझसे प्यार हो गया था। मैंने फिर उनसे कहा कि मैं तो कम से कम 2-3 महीने का समय लूंगी, क्योंकि आई लव यू कहना बहुत बड़ी बात है, लेकिन तब मुझे नहीं पता था कि उस आई लव यू की मुझे इतनी बड़ी सजा मिलेगी।
सुशांत की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह इस धरती पर बेहतरीन इंसान थे। उनके साथ रहकर मैंने खुद को जाना। हम साथ जिंदगी बिताना चाहते थे। जब भी हमारी बातें होती थीं, तो अक्सर मैं उनसे ये कहती थी कि मुझे ‘छोटा सुशांत’ चाहिए, बिल्कुल उनके जैसा। जो उनकी तरह हंसता हो, दिखता हो।
रिया ने अपने और सुशांत की रिश्ते की इस गहराई को बताते हुए कहा कि सुशांत से प्यार का उन्हें कोई पछतावा नहीं है।
आपको बता दें कि सीबीआई जांच का 8वां दिन है। सीबीआई ने आज भी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की है।