रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में दुष्कर्म पीड़िता पर एसिड अटैक हुआ है। कोतवाली स्वार क्षेत्र का ये मामला है, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पीड़िता के अनुसार उस पर तीन युवकों ने एसिड डाला है। पीड़िता का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
First raped, then put acid on the girl
Rampur. Acid attack on rape victim in Rampur, Uttar Pradesh. This is the case of Kotwali Swar area, the police is looking for the accused. According to the victim, three youths have poured acid on it. The victim is undergoing treatment at the district hospital. The victim alleges that the youth on whom she had filed a rape case was continuously pressurizing her to withdraw the case. The acid is attacked by the victim’s refusal. Police is investigating the case.
पीड़िता का आरोप है कि जिस युवक पर उसने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था, वह युवक लगातार उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था। पीड़िता के ना मानने पर एसिड से हमला किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
समझौते के लिए दबाव
एसिड अटैक का ये मामला स्वार थाना क्षेत्र का है। पीड़िता के अनुसार दुष्कर्म के एक केस में आरोपी पक्ष उस पर समझौते का दबाव बना रहा था।
जब पीड़िता ने समझौते से इन्कार कर दिया, तो आरोपी पक्ष के कुछ लोगों ने मिलकर उस पर एसिड अटैक कर दिया। हमले के बाद पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता ने बताया कि हमले में फैसल, रफत और अन्य युवक शामिल थे।
पीड़िता के मुताबिक रफत ने उसके ऊपर तेजाब डाला और फैसल ने उसे पकड़े रखा।
उसने बताया कि दुष्कर्म के मामले में मुकदमा फैसल के भाई मुजम्मिल के साथ चल रहा है, जिसमें आरोपियों द्वारा समझौते का दबाव बनाया जा रहा था।
पुलिस के अनुसार केस दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।