फरीदाबादः तिकोना पार्क ऑटो मार्केट के अवैध दुकानें तोड़ने के नोटिस से मचा हड़कंप, दुकानदारों ने संयुक्तायुक्त से की गुहार

फरीदाबाद। नगर निगम ने तिकोना पार्क स्थित ऑटो मार्केट में लीज की दुकानों के अवैध निर्माण तोड़ने के लिए 15 सितम्बर का नोटिस दिया है। इससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। दुकान शुक्रवार को संयुक्तायुक्त प्रशांत अटकान से मिले और उन्होंने कार्यवाही रोकने की अपील की।

Faridabad: Ruckus in Tikona Park auto market by MCF notice over breaking of illegal shops, shopkeepers pleaded with the joint commissioner

Faridabad. The Municipal Corporation has given a notice of September 15 for breaking illegal construction of lease shops in the auto market at Tikona Park. This has caused a stir among the shopkeepers. The shop met Samyukta Prashant Aktan on Friday and appealed to stop the proceedings.

शुक्रवार को ऑटो मार्केट के दुकानदारों ने नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर प्रशांत अटकन से मुलाकात की।

तिकोना पार्क ऑटो मार्केट के प्रधान देविंदर रतड़ा ने संयुक्तायुक्त को बताया कि कंप्लेक्स उन्हें ने उन्हें ये दुकानें 99 साल की लीज पर दी थीं। अब नगर निगम ने उन्हें अवैध तरीके से बनाने का नोटिस दिया है कि वह 7 दिनों में अपना अवैध निर्माण हटा लें।

दुकानदारों ने जॉइंट कमिश्नर को नोटिस के बारे में अवगत कराया।

जॉइंट कमिश्नर ने दुकानदारों को आश्वासन देते हुए कहा कि कि वह किसी की दुकान नहीं तोड़ना चाहते हैं, लेकिन जिस तरह नगर निगम ने तिकोना पार्क की लीज की दुकानों को जिस भी तरह दिया था, वह उस तरह से अपनी दुकान को कर लें या फिर उन दुकानों को फ्री होल्ड करवा लें या फिर जिन दुकानदारों ने अवैध रूप से बना रखा है, उसकी नियम अनुसार फीस जमा करा दें।

इस बाबत उन्होंने दुकानदारों से 7 दिनों में जवाब मांगा है कि दुकानदारों का क्या निर्णय है। ताकि उनकी दुकानों को तोड़ने से बचाया जा सके।

इस मौके पर दीन मोहम्मद, हनीफ खान, संजय भारद्वाज, अली खान, निसार खान, बाबू खान, रणधीर कुमार, सोनू कुमार आदि दुकानदार मौजूद थे।

Related posts