फरीदाबादः रोटरी क्लब ने किए 20 हजार कोरोना टैस्ट

फरीदाबाद। इस औद्योगिक नगर में ब्लड बैक चलाने वाले रोटरी क्लब ने कोरोना काल में लंबी छलांग मारी है। रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट के अध्यक्ष वेद अदलक्खा के नेतृत्व में क्लब के सदस्यों ने कोरोना वारियर्स के तौर पर कार्य किया। इसका ही परिणाम है कि क्ल्ब ने अब तक 19500 कोरोना टैस्ट देकर समाज में अपना अमूल्य योगदान दिया।

Faridabad: Rotary Club has tested 20 thousand corona samples

Faridabad. The Rotary Club, which runs the blood back in this industrial town, has made a quantum leap in the Corona period. The members of the club served as Corona Warriors under the leadership of Ved Adalakha, president of Rotary Club Faridabad East. As a result of this, Klub has made his invaluable contribution to the society by giving 19500 corona test till now.

रोटरी क्लब ईस्ट ने बीके अस्पताल के सहयोग से इस अभियान में हिस्सा लिया।

सरकारी अस्पतालों के अलावा जिन स्वयंसेवी संस्थाओं ने कोरोना अभियान में सहयोग किया, उनमें रोटरी क्लब ईस्ट का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रोटरी क्लब ईस्ट ने कोरोना जांच के लिए कुल 81 शिविर लगाए हैं और अब तक 19500 रैपिड टैस्ट किए हैं।
रैपिड टैस्ट का परिणाम 15 मिनट में आ जाता है।

वेद अलक्खा ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के सचिव दिलीप वर्मा और सेवा प्रमुख तरुण गुप्ता के सहयोग से 11 शिविर लगाकर 345 यूनिट रक्त भी एकत्रित किया है।

उन्होंने बताया कि नगर निगम को क्लब की ओर से सेनेटाइजर डिस्पेंसर भी दिया गया है।

ब्लड बैंक के प्रभारी एचएल भूटानी ने बताया कि वेद अदलक्खा के नेतृत्व में क्लब ने कई अभिनव प्रयास किए हैं, जिनमें तीज फेस्टीवल का आयोजन, दो स्थानों पर रैन वॉटर हारवेस्टिंग संयंत्रों की स्थापना और पौधारोपण अभियान शामिल है।

 

 

Related posts