ग्रांड कोलंबस स्कूल में जश्न-ए-भोज आयोजित

फरीदाबाद। यहां ग्रांड कोलंबर इंटरनेशनल स्कूल में जश्न-ए-भोज आयोजित किया गया। यह ऐसा महत्वपूर्ण अवसर थाए जिसमें नए सत्र की ओर नव जोशए आशा और नए अनुभवों के साथ सकारात्मकता से भरा पहला कदम बढ़ाया गया।

Jashn-e-Bhoj held at Grand Columbus School

समूहिक भोज की शान स्वादिष्ट व्यंजनों तथा तरह.तरह के पकवानों को देखते ही बन रही थी। कार्यक्रम को संगीतए नृत्यए खेल और मस्ती ने और भी अधिक रमणीय बना दियाए जिसमें सभी ने आनंद विभोर होकर भाग लिया।

प्रधानाचार्य दीपिका शर्मा ने उनके अथक प्रयासों के लिए सभी शिक्षकों की सराहना की और उनके साथ मजेदार गतिविधियों में भाग भी लिया।

विद्यालय के निदेशक सुरेश चंद्र ने समग्र प्रयासों और तकनीकी शिक्षा पद्धति को बढ़ावा देने वाले वातावरण को बनाए रखने के लिए शिक्षकों द्वारा की गई पहल की सराहना की।

सभी ने संस्था के मूल उद्देश्यों को दर्शाते हुए पूरे उत्साह के साथ सामूहिक भोज का आनंद लिया। जश्न-ए-भोज का मुख्य उद्देश्य था कि हमने 2020 के चुनौतीपूर्ण सत्र को सफलतापूर्वक संपन्न किया तथा यह कामना की गई कि आने वाला समय शिक्षाए पर्यावरणए देश था संपूर्ण विश्व के लिए मंगलकारी रहे।

Related posts