चीन की मुश्कें कसने को जापान में होगी क्वॉड की बैठक, भारत भी होगा शामिल

टोक्यो। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती दबंगई के बीच भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री अगले महीने टोक्यो में बैठक करने पर विचार कर रहे हैं। यह बैठक क्वाड के तहत होगी, जो इन चार देशों का रणनीतिक गठबंधन है। मार्च से कोरोना संक्रमण की पाबंदियों के चलते किसी विदेशी राजनयिक का यह पहला जापान दौरा होगा। जापान टाइम्स ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि विदेशी मेहमान नवनियुक्त प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा से भी मुलाकात करेंगे। Quad meeting to be held in Japan to tighten…

Read More