खेलों के आयोजन से प्रतिभाएं निकल कर सामने आती हैंः रघुविन्दर प्रताप सिंह

फरीदाबाद। एनआईटी-86 के गांव टीकरी खेड़ा में आयोजित वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह के सुपुत्र रघुविन्दर प्रताप सिंह ने शुभारंभ करवाया। Talent comes out from organizing games: Raghuvinder Pratap Singh टूर्नामेंट में सर्वप्रथम रघुविन्दर प्रताप सिंह का आयोजकों ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ उन्होंने खिलाडियों से हाथ मिलाकर किया। वालीबॉल प्रतियोगिता में रोहतक, रेवाडी, नूंह, झज्जर, बल्लभगढ, फरीदाबाद की टीमों ने शिरकत की। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में 16 हजार की राशि रखी गई थी। प्रतियोगिता…

Read More