हरियाणा के 100 गांवों को लाल डोरा मुक्त किया जाएः दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़। हरियाणा में गांवों को लाल डोरा से मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस लक्ष्य के तहत 100 गांवों को लाल डोरा से मुक्त कर दिया जाए। अधिकारी नियत समय-सीमा का ध्यान रखें।

100 villages of Haryana to be freed by Lal Dora: Dushyant Chautala

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार सभी गांवों को लाल डोरा के बंधन से मुक्त करना चाहती है। ताकि कदीमी वाशिंदों को आबादी देह की जमीन का उन्हें मालिकाना हक मिल सके। जिस तरह करनाल का गांव सिरसी राज्य का पहला लाल डोरा मुक्त गांव बन चुका है।

उन्होंने बताया कि सर्वे आफ इंडिया 80 गांवों में ड्रोन द्वारा सर्वे मैपिंग को पूरा कर चुकी है। इसी तरह 6 जून, 2020 तक 468 गांवों में चूना-मार्किंग पूरी हो चुकी है। शीघ्र ही अन्य गांवों में सर्वे पूरा किया जाएगा।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अंग्रेजों के जमाने की लाल डोरा प्रथा को खत्म करना सरकार का मकसद है।

उन्होंने कहा कि लाल डोरा खत्म होने के बाद गांवों की संपत्ति की खरीद-फरोख्त हो सकेगी। संपत्ति स्वामी उस संपत्ति की ऐवज में बैंक से कर्ज भी ले सकेगा।

Related posts