हरियाणा सरकार पर कोरोना वायरस का अटैक, 8 एमएलए, 2 एमपी सहित 34 बड़े अधिकारी और कर्मचारी हुए संक्रमित

चंडीगढ़। विधानसभा के मानसून सत्र से पहले कोरोना वायरस ने हरियाणा सरकार पर जोरदार हमला किया है। अब तक 8 एमएलए, 2 एमपी सहित 34 बड़े अधिकारी और कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं।

Corona virus attack on Haryana government, 34 senior officials and employees including 8 MLA, 2 MPs infected

Chandigarh. Before the monsoon session of the assembly, the corona virus has strongly attacked the Haryana government. So far, 34 senior officials and employees including 8 MLAs, 2 MPs have been found infected.

इन संक्रमित विधायकों, सांसदों और अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों और स्टाफ पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।
सावधानी के लिए संपर्क वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को आइसोलेट कर दिया गया है।

देखें संक्रमितों की सूचीः

1. सीएम मनोहर लाल खट्टर
2. स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता
3. कृषि मंत्री जेपी दलाल
4. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा
5. एमएलए रामकुमार कश्यप
6. एमएलए असीम गोयल
7. एमएलए लक्ष्मण नापा
8. एमएलए हरविंदर कल्याण
9. ओएसडी भूपेश्वर दयाल
10 आईटी एडवाइजर टू सीएम धु्रव मजूमदार
11. हरियाणा एमएलए होस्टल के 3 कर्मचारी
12. विधानसभा, हरियाणा पुलिस और अन्य विभागों के 23 कर्मचारी
13. करनाल के सांसद संजय भाटिया
14. कुरुक्षेत्र के सांसद नायाब सैनी
15. कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता और उनके पति
16. चंडीगढ़ के डीसी मंदीप बराड़
17. सीएम कोठी के 10 अन्य कर्मचारी
18. कई अन्य नेता व अधिकारी रिपोर्ट के इंतजार में या एहतियातन आईसोलेशन में।

Related posts