फरीदाबादः बैंक वालों ने पुलिस कर्मचारियों से मांगा प्लाज्मा

फरीदाबाद। जिले के प्लाज्मा बैंक के डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर उमेश अरोड़ा और रोटेरियन राज भाटिया ने पुलिस आयुक्त ओपी सिंह से मिलकर आग्रह किया कि जिला उपायुक्त यशपाल यादव की अध्यक्षता में प्लाज्मा बैंक की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने सीपी से कहा कि प्लाज्मा की कमी को देखते हुए जिला फरीदाबाद में कोरोना से ठीक हुए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से भी अनुरोध है कि वे भी प्लाज्मा दान के लिये आगे आकर प्लाज्मा बैंक में अपना प्लाज्मा दें।

Faridabad: Bank people asked for plasma from police employees

Faridabad. District Coordinator Umesh Arora of the District Plasma Bank and Rotarian Raj Bhatia met Police Commissioner OP Singh and urged that the plasma bank has been started under the chairmanship of District Deputy Commissioner Yashpal Yadav. He told the CP that in view of the lack of plasma, the police officers and employees who have recovered from Corona in district Faridabad are also requested to come forward for plasma donation and give their plasma to the plasma bank.

आयुक्त ने आश्वस्त किया कि जल्दी ही सभी अफसरों का प्लाज्मा के लिये टेस्ट किया जायेगा। जो भी योग्य होंगे, उन्हें प्लाज्मा दान करने के लिये प्रेरित किया जाएगा।

उन्होने अपना एक सामाजिक संदेश देते हुए कहा कि जिसे भी कोरोना से ठीक हुए 14 दिन या उससे अधिक हो चुके हैं, वे सभी आगे आकर प्लाज्मा बैंक मे प्लाज्मा दान करें। प्लाज्मा दान करने से शरीर मे किसी भी प्रकार की कोई भी कमजोरी नहीं आती है।

Related posts

One Thought to “फरीदाबादः बैंक वालों ने पुलिस कर्मचारियों से मांगा प्लाज्मा”

  1. Makkhan Lal Agarwal

    Good efforts by police commissioner, he is great

Comments are closed.