फरीदाबादः कोरोना का रिकवरी रेट हुआ 78.3 प्रतिशत, मंगलवार को 186 नए संक्रमित मिले

फरीदाबाद। जिले में मंगलवार को 186 को नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट 78.3 प्रतिशत हो गया है।

Faridabad: Corona’s recovery rate was 78.3 percent, 186 new infected found on Tuesday

Faridabad. In the district on Tuesday, 186 new corona infected have been found. During the last 24 hours, 2 people died of corona. The relief is that the recovery rate has been reduced to 78.3 percent.

फरीदाबाद जिला कोरोना संक्रमण और मृत्यु के मामले में हर रोज नए रिकार्ड गढ़ रहा है, लेकिन इस आंकड़े से राहत भी मिल रही है कि जिले में रिकवरी रेट सुधर रहा है।

कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर रविवार तक 77.9 प्रतिशत थी। उसमें और वृद्धि देखने को मिली है और रिकवरी रेट 78.3 प्रतिशत हो गया है।

इस मामले में मंगलवार को 186 नए मरीज पाए गए, तो 139 मरीज स्वस्थ होकर घरों को भी लौटे।

नए संक्रमित ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़, एनआईटी, जवाहर कॉलोनी, एसी नगर, खेड़ी कलां, एसजीएम नगर, संजय कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, पन्हेड़ा खुर्द, सेक्टर 16, महावीर कॉलोनी, आदर्श नगर, सेक्टर 15, सेक्टर 19, सेक्टर 3, गोपी कॉलोनी और सुभाष कॉलोनी, आदि क्षेत्रों के निवासी हैं।

जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8117 हो गई है।

कोरोना से पिछले चौबीस घंटे में एनआईटी 2 निवासी 54 वर्षीय एक महिला और पुरानी जनता कॉलोनी निवासी 73 वर्षीय एक पुरुष की मृत्यु हुई है।

54597 होम आइसोलेशन पर

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 56283 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 172

94 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 37303 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 54597 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 60196 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 51750 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 329 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 8117 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 357 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 1292

पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है।

स्वस्थ होने के बाद 6356 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब तक 126 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसमें 39 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं।

इसी के साथ 05 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है।

मंगलवार को जिले में 186 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।

Related posts