फरीदाबादः कोरोना काल में भी ओमैक्स हाइट्स के सामने इस तरह सजती हैं महफिले-यारां

फरीदाबाद। एक ओर प्रशासन कोरोना काल में सोशल डिस्टैसिंग पर जोर दिए हुए है। दूसरी ओर मयकशों में आलम बेफिक्री का है। वे पुलिस और कानून को ठेंगा दिखाते हुए नहर पार इलाके में सरेशाम शराबनोशी करते हुए दिखते हैं।

Faridabad: Even in the Corona era, in front of Omaxe Heights, this is how Mahfile-Yaran

यह माजरा नहर पार के ओमैक्स हाइट्स के सामने का है।

फरीदाबाद क्षेत्र से पूर्व विधानसभा चुनाव प्रत्याशी रेनू खट्टर ने सोशल मीडिया पर इसके कई फोटो पोस्ट किए हैं, जिनमें लोग झुंडों जाम छलकाते हुए दिख रहे हैं।

रेनू खट्टर का कहना है कि ओमेक्स हाइट्स के सामने शराब ठेके के पीछे खुलेआम दारू चलती है।

लोग वहीं से खरीदकर वहीं गटकने लगते हैं।

चखना की दुकानें भी यहां हैं।

पुलिस 15 मीटर के दायरे मे मास्क के लिए चालान काटने में व्यस्त हैं और दारूखोर यहां शराब पीने में मस्त हैं।

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने एक पुलिस अधिकारी से यह शिकायत की, तो साहब का जवाब आया, कहां-कहां देखें हम।

 

Related posts