फरीदाबादः पहले चाचा की हत्या, अब भतीजे को चाकू मारा, हालत गंभीर

फरीदाबाद। बल्लभगढ़ के आदर्श नगर थाना क्षेत्र की सुभाष कॉलोनी में तीन माह पहले सोनू खान नामक युवक की पड़ोस में रहने वाले युवकों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। अब उसके भतीजे पर चाकुओं से हमला किया गया है। गंभीर अवस्था में उसे एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Faridabad: First uncle murdered, now nephew stabbed, condition critical

Faridabad. Three months ago in Subhash Colony of Adarsh ​​Nagar police station area of ​​Ballabhgarh, a youth named Sonu Khan was stabbed to death by the youth living in the neighborhood. Now his nephew is attacked with knives. He is admitted to a hospital in critical condition.

पुलिस सूत्रों के अनुसार 19 जून 2020 को सुभाष कॉलोनी में दो गुटों में हुए झगड़ा हुआ था।

सोनू खान की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी।

जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे।

साजिद गंभीर रूप से घायल हुआ था।

20 जून को सोनू के शव का पोस्टमार्टम होना था।

सुबह से परिजन सिविल अस्पताल में आकर बैठ गए थे।

दोपहर को जब पुलिसकर्मी पोस्टमार्टम के कागज तैयार कर बीके अस्पताल पहुंचा और जांच की, तो पता चला कि वहां सोनू का शव ही नहीं है।

इस पर पुलिसकर्मी, शवगृह में तैनात कर्मचारियों व अस्पताल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।

मौके पर पहुंचे डॉक्टरों ने परिजनों के साथ शव की पहचान करवाने का प्रयास किया, मगर पोस्टमार्टम हाउस में सोनू का शव नहीं मिला।

कुछ ही देर बाद सिविल अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी व सीएमओ कार्यालय के कर्मचारी गायब हो गए थे।

बाद में पता चला कि पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों ने लावारिस कोरोना संक्रमित का शव समझ कर नगर निगम कर्मचारियों को सोनू का शव अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया था।

शव गायब होने की सूचना के बाद परिजनों ने हंगामा किया था।

सोनू के स्वजन इसमें पुलिस व डॉक्टरों पर साजिश रचने का आरोप लगा रहे थे। ताकि हत्यारों को सजा से बचाया जा सके।

पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

पुलिस न तब 4 आरोपियों पंकज, दशरथ, संतोष और मोनू को हिरासत में लिया था।

ताजा हमला

सोनू खान के भाई का आरोप है कि इस झगड़े के बाद अब फिर उन पर हमला किया गया है।

इसमें मृतक सोनू खान का भतीजा घायल हो गया है।

पीड़ित ने बताया कि उसके भाई की हत्या के बाद से ही उन पर राजीनामा के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

समझौता न करने के कारण ही उन पर हमला किया गया है।

घायल को एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जबकि उसके स्वजन आदर्श नगर थाने पहुंच गए हैं और रिपोर्ट दर्ज किए जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

 

 

Related posts