हरियाणाः पटवारी और उसका सहायक रिश्वत लेने पर गिरफ्तार

पानीपत। यहां विजिलेंस टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी मकान की मौका रिपोर्ट बनाने के नाम पर 4500 रुपये की रिश्वत मांग रहा था, शिकायतकर्ता ने दो हजार रुपये पटवारी को पहले दे दिये थे। अब विजिलेंस ने आरोपी पटवारी को गिरफ्तार किया है।

Haryana: Patwari and his assistant arrested for taking bribe

Panipat. Here Vigilance team arrested a patwari red handed taking bribe. The accused was demanding a bribe of Rs 4500 in the name of making a chance report of the Patwari house, the complainant had given two thousand rupees to Patwari earlier. Now Vigilance has arrested the accused Patwari.

जानकारी के मुताबिक हथवाला के रहने वाले सूरज त्यागी ने जौरासी रोड स्थित मयूर विहार इलाके में एक मकान लिया था। रजिस्ट्री में गली की दिशा गलत थी। जिसे ठीक करवाना जरूरी था। बैंक ने इस गलती के कारण ही लोन पास नहीं किया।

मकान का इंतकाल और जमाबंदी की सर्टिफाइड कॉपी लेने के लिए सूरज ने पटवारी सुरेश को दो हजार रुपए दिए थे।

उसके बाद भी पटवारी ने मौका रिपोर्ट नहीं बनाई। वह 45 सौ रुपए और मांगने लगा।

रुपए न देने पर वह सूरज को 15 दिनों से परेशान कर रहा था। न तो मौके पर आ रहा था और न ही रिपोर्ट तैयार कर दे रहा था।

इसके बाद पीड़ित शख्स ने विजिलेंस को इसकी शिकायत दी थी। विजिलेंस की टीम ने पूरी तैयारी के साथ छापेमारी की।

पब्लिक हेल्थ के एक्सईएन रूपेश चंद को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया और आरोपी पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
विजिलेंस ने पटवारी को सहायक को भी दबोचा है।

टीम में डीएसपी आशीष के अलावा सब निरीक्षक जगबीर, एएसआइ संजय, हेड कांस्टेबल जसबीर भी रहे।

Related posts