हरियाणाः जमीन फटने से लोग दहशत में 

रेवाड़ी। महेंद्रगढ़ जिले के कुछ हिस्सों में जमीन फट गई। इससे गांव के लोग दहशत में आ गए। लोग इस भूगर्भीय घटना को दैवीय प्रकोप भी मान रहे हैं।

Haryana: People in panic due to land explosion

सूत्रों के अनुसार यहां के के गांव खेड़ी (कांटी) में कुछ स्थानों पर जमीन फटी है।

ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह पहले क्षेत्र में भूकंप आया था।

तब यहां जमीन में कुछ दरारें बन गई थीं।

इन्हीं दरारों में अब चौड़ाई बढ़ गई है।

यहां एक जमीन में 800 मीटर लंबी दरार बन गई है।

ठसकी चौड़ाई एक-डेढ़ फुट तक है।

इस तरह जमीन का फटना लोगों में कौतुहल का विषय है।

लोग दूर-दराज इलाके से इसे देखने आ रहे हैं।

इस भूगर्भीय परिघटना को लोग दैवीय आपदा भी समझ रहे हैं।

प्रशासन हरकत में

जमीन फटने के सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने लगे।

इसकी सूचना मिलने पर प्रशासन हरकत में आ गया।

पंचायत के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

उन्होंने ग्रामीणों से बात की और मौके का निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर स्थिति का आंकलन किया है।

अब यह सूचना भू विज्ञानियों को भिजवाई जाएगी।

इसका वास्तविक कारण वही पता लगाएंगे।

खेड़ी के सरपंच नरेंद्र सिंह ने बताया कि जमीन गांव के जंगल में फटी हैं। दरारों की गहराई 5-6 फुट तक नजर आती है। उन्होंने कहा कि उन्होंने ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि वे दरार के पास न जाएं। कोई भी हादसा हो सकता है।

Related posts