सिद्धपीठ श्री महारानी वैष्णोदेवी मंदिर के पांचवीं बार प्रधान चुने गए जगदीश भाटिया

फरीदाबाद। महारानी श्री सिद्धपीठ वैष्णोदेवी मंदिर फरीदाबाद के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए। इन चुनावों में जगदीश भाटिया को पुनः अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भाटिया लगातार पांचवीं बार मंदिर संस्थान के प्रधान चुने गए हैं।

Jagdish Bhatia elected for the fifth time as head of the Siddhapeeth Shri Maharani Vaishnodevi Temple

भाटिया ने मंदिर संस्थान के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों का आभार जताया है।
अध्यक्ष चुने जाने के बाद जगदीश भाटिया ने कहा कि जिस भरोसे व उम्मीद से उन्हें पांचवीं बार यह बड़ी व महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधान पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद वैष्णोदेवी मंदिर में लगातार विकास के कार्य करवाए हैं। मंदिर के अंतर्गत संचालित स्कूल को बेहतर बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि मंदिर संस्थान के तत्वावधान में हर साल गरीब कन्याओं के लिए निशुल्क परिचय व विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं। इसमें नवदपंत्ति को घर के लिए दान दहेज के रूप में तमाम सामान दिया जाता है। मंदिर में हर साल ब्लड डोनेशन व हैल्थ चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते हैं। इनके साथ साथ मंदिर में होने वाले सभी त्यौहारों को धूमधाम से मनाया जाता है।
भाटिया ने बताय कि प्रधान बनने के बाद मंदिर की ईमारत में भी अनेक बड़े बदलाव किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधान बनाने पर वह सभी सदस्यों का आभार जताते हैं।
भाटिया ने कहा कि जल्द ही मंदिर संस्थान की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

Related posts