विश्वकर्मा विश्वविद्यालय ई ऑफिस प्रयोग करने वाला प्रदेश का प्रथम विश्वविद्यालय बना

फरीदाबाद। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के द्वारा ई ऑफिस सिस्टम की शुरुआत की गयी है, जिसमें उद्घाटन समारोह में मुख्य अथिति के तौर पर कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री, हरियाणा सरकार श्री मूलचंद शर्मा शामिल हुएद्य सम्मानित अतिथि डिप्टी डायरेक्टर जनरल, हेड ऑफ ग्रुप नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर रचना श्रीवास्तव ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर अपने विचार व्यक्त किये।

Vishwakarma University became the first university in the state to use e-office

Faridabad. The e-office system has been started by Shri Vishwakarma Kaushal Vishwavidyalaya, in which Mr. Moolchand Sharma, Minister of Skill Development and Industrial Training, Government of Haryana attended the opening ceremony as the Chief Guest, Honored Guest Deputy Director General, Head of Group National Informatics Center Rachna Shrivastava joined the online medium and expressed his views.

कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री  मूलचंद शर्मा ने कहा श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ई ऑफिस प्रयोग करने वाला प्रदेश का प्रथम एवं राष्ट्र का तीसरा विश्वविद्यालय बन गया है। ई ऑफिस प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट से मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले ई ऑफिस का प्रयोग जवाहरलाल नेहरू विश्विधालय नई दिल्ली एवं डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ कर रहें हैं। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय है, जिसने सबसे पहले ई ऑफिस की शुरुआत की है, इसके लिए कुलपति श्री राज नेहरू, कुलसचिव प्रो आरएस राठौर, आईटी विभाग की पूरी टीम को बधाई दीद्य इससे ना केवल कार्य जल्दी से होंगे, समय की बचत होगी, कागज की बचत होगी एवं यह सरकार के डिजिटल मिशन को साकार करेगा।

डिप्टी डायरेक्टर जनरल, हेड ऑफ ग्रुप नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर रचना श्रीवास्तव ने कहा की पर्यावरण को बचाने के लिए ई -ऑफिस अहम भूमिका निभाएगा। इसके तहत सभी सरकारी दफ्तरों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू होगी।

विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू ने माननीय मंत्री जी एवं उनकी धर्मपत्नी पूनम शर्मा का कार्यक्रम में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया एवं कहा कि हरियाणा सरकार सभी राजकीय विभागों के कार्य को सरल एवं पारदर्शी बनाने हेतु कृतसंकल्प है, सरकार ने राज्य के सभी विभागों, बोर्डों, निगमों एवं विश्वविद्यालयों को इस दिशा में कार्य करने के निर्देश प्रदान किए हैं। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने राज्य सरकार के कदमों से कदम मिलते हुए विश्वविद्यालय के कार्य को सरल, पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने हेतु ई-ऑफिस कार्यप्रणाली को अपनाने का निर्णय लिया है एवं विश्वविद्यालय में सभी कार्य ई ऑफिस के माध्यम से किये जाएंगे।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. आरएस राठौर ने सभी का अभिनंदन किया एवं कहा कि ई ऑफिस एक एकीकृत फाइल और रिकॉर्ड प्रबंधन प्रणाली है, जो आतंरिक डाटा के सुगम उपयोग के साथ सामग्री प्रबंधन को सरल बनाता है।

कार्यक्रम में ओवरआल कोऑर्डिनेशन की भूमिका डीन प्रो. ज्योति राणा एवं एसोसिएट प्रो डॉ रविंदर कुमार ने निभाई तथा डीन अकादमिक डॉ. एस. सरकार, डीन प्रो. ऋषिपाल, असिस्टेंट डिप्टी डायरेक्टर गणेश दत्त, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर नीरज पराशर, वेबसाइट एडमिनिस्ट्रेटर प्रवीण कुमार, असिस्टेंट डिप्टी डायरेक्टर ग्राफिक्स डॉ. निखलेश शर्मा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

Related posts