हरियाणाः इस कांग्रेसी विधायक ने गनमैन के बाद सरकारी फ्लैट भी लौटाया

चंड़ीगढ़। एनआइटी 86, फरीदाबाद के विधायक नीरज शर्मा चंडीगढ़ में विधायकों को मिलने वाला फ्लैट सरेंडर कर दिया है। इस बाबत उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को पत्र भी लिख दिया है। इससे पहले उन्होंने 5 फरवरी को यात्रा भत्ता नहीं लेने संबंधी पत्र विधानसभा अध्यक्ष को लिखा था। इसके बाद 8 मार्च को उन्होंने अपने दोनों गनमैन भी पुलिस प्रशासन को वापस लौटा दिए थे।

Haryana: This Congress MLA also returned the government flat after the gunman

Chandigarh. NIT 86, MLA from Faridabad Neeraj Sharma has surrendered the flat to the MLAs in Chandigarh. In this regard, he has also written a letter to Speaker Gyanchand Gupta. Earlier, on February 5, he had written a letter to the Speaker of the Assembly about not taking the traveling allowance. After this, on March 8, he also returned both his gunmen to the police administration.

इसके अलावा कोरोना काल के दौरान 19 अप्रैल को उन्होंने अपना वेतन और एलटीसी भी 50 फीसद छोड़ने के बाबत विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख दिया था।

नीरज शर्मा का कहना है कि एक जनप्रतिनिधि को कम सरकारी साधनों का उपयोग करते हुए अपने क्षेत्र के हितों की रक्षा और क्षेत्र के लोगों की सेवा करनी चाहिए।

नीरज शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद से गुरुग्राम तक मेट्रो रेल लाइन की डीपीआर तैयार कराई है। इसमें सरकार ने रूट नंबर तीन को अंतिम रूप दिया है। जिसमें मेट्रो रेल बाटा चौक से अरावली गोल्फ कोर्स होते हुए गुरुग्राम जाएगी।

शर्मा ने कहा कि “मैंने सरकार को सुझाव दिया है कि मेट्रो रेल के लिए रूट नंबर एक या दो को अंतिम रूप दिया जाए। इसमें मेट्रो रेल बाटा चौक से प्याली चौक होते हुए गुरुग्राम जा रही है। प्याली चौक के बारे में आपको बता दूं कि इस चौक से तीन विधानसभा क्षेत्रों की करीब दस लाख की आबादी कनेक्ट करती है। मैंने इस बाबत मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल जी को भी एक पत्र लिखा है।”

Related posts