हाईफिट इंजीनियर्स फरीदाबाद कौशलाचार्य अवार्ड 2020 से सम्मानित

फरीदाबाद। यहां के प्रमुख औद्योगिक संस्थान हाईफीट इंजीनियर्स को कौशलाचार्य अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है।

Highfit Engineers Faridabad awarded Kaushalacharya Award 2020

Faridabad. The major industrial institute here has been awarded the Kaushalacharya Award 2020 to the Highfight Engineers. The institute’s CIO HL Bhutani was awarded the Kaushal Acharya Award 2020 at a function organized by the Ministry of Skill Development and Entrepreneurship, Government of India.

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित समारोह में संस्थान के सीआईओ एचएल भूटानी को कौशल आचार्य अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया।

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार यह अवार्ड ट्रेनर्स, अल्प एवं पूर्ण अवधि प्रशिक्षण, जन शिक्षण संस्थान, प्रशिक्षुता और उद्यमिता से जुड़े संस्थानों एवं व्यक्ति विशेष को दिया जाता है।

राष्ट्रीय स्तर के इस अवार्ड के लिये विभिन्न क्षेत्रों से डाटा एकत्रित किया जाता है और स्क्रूटनी उपरांत अवार्ड के लिए उपयुक्त व्यक्ति अथवा संस्थान को चुना जाता है।

यह प्रक्रिया जटिल अवश्य है, परंतु इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि सही व्यक्तित्व या संस्थान को ही अवार्ड दिया जाता है, जो प्रशिक्षु (टेªनी) को रोजगार देने तथा कुशल प्रशिक्षण के लिये कार्यरत हैं।

हाईफिट इंजीनियर्स को पिछले चार वर्षों से प्रशिक्षु लगाने एवं कुशल प्रशिक्षण देने हेतु यह अवार्ड प्रदान किया गया है।

सूत्रों के अनुसार इस अवार्ड्स को देने के लिए प्रतिष्ठानों को 5 कैटेगिरी में बांटा गया जिनमें केंद्र सरकार व केंद्रीय उपक्रम, राज्य सराकर व उसके उपक्रम, निजी संस्थान तथा निजी संस्थान ट्रेडर्स सहित 4 से 29 मैनपावर वाले संस्थान शामिल हैं।

हाईफिट इंजीनियर्स फरीदाबाद को पिछले 4 वित्त वर्षों में पोर्टल पर उपलब्ध डाटा अनुसार उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए यह अवार्ड प्रदान किया गया है।

इसके साथ ही जिन अन्य उद्योगों को अवार्ड दिया गया है, उनमें भारत हैवी इलैक्ट्रीकल, हिंदुस्तान एरोनैटिक लिमिटेड, भारत इलैक्ट्रोनिक्स लिमिटेड, गुजरात स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन, तेलांगना स्टेट रोड़ ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन व आंध्र प्रदेश स्टेट रोड़ कारपोरेशन सहित टाटा मोटर्स एगीस कस्टमर स्पोर्ट, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, यशस्वी एकाडमी, टीम लीज सर्विसज, एल एंड टी कंस्ट्रक्शन, जोशी एंटरप्राइजिज, इरीगेशन एंड वाटर रिर्सोसिज डिपार्टमैंट हरियाणा के साथ हाईफिट इंजीनियर्स शामिल हैं।

उल्लेखनीय है संस्थान के सीईओ एचएल भूटानी ने बतौर प्रधानाचार्य सहायक प्रशिक्षुता सलाहकार एवं हरियाणा सरकार में बतौर उप प्रशिक्षुता सलाहकार के पद पर लगभग 23 वर्ष सेवा करने उपरान्त सेवा निवृत्ति लेकर अपना उद्योग हाईफिट इंजीनियर्स के नाम से स्थापित किया। क्षेत्र के प्रमुख औद्योगिक संगठन फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन में भूटानी ने एफआईए रोटरी स्किल डेवलपमैट सैंटर की स्थापना कराई और वे चेयरमैन के रूप में नवयुवकों को स्किल डेवलपमैंट प्रशिक्षण के लिये उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।

यही नहीं रोटरी लहर सहित रक्तदान के क्षेत्र में भी भूटानी का विशेष स्थान है।

भूटानी ने संस्थान को मिले कौशल आचार्य अवार्ड 2020 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा है कि इसका वास्तविक श्रेय उन सभी लोगों व वर्गों को है, जो हाईफिट इंजीनियर्स के साथ जुड़े हुए हैं और गुणवत्ता तथा उत्पादकता के साथ-साथ स्किल डेवलपमैंट व रोजगार के क्षेत्र में अपना यथासंभव सहयोग दे रहे हैं।

भूटानी ने विश्वास व्यक्त किया है कि भविष्य में भी हाईफिट इंजीनियर्स से जुड़े सभी वर्ग टीम भावना के अनुरूप कार्यरत रहेंगे और नई उपलब्धियों को अर्जित किया जाएगा।

Related posts