हरियाणा में हज यात्रा आवेदन के लिए अंतिम तिथि में हुई बढ़ोतरी

चंडीगढ़। हरियाणा राज्य हज कमेटी ने वर्ष 2021 में हज यात्रा के लिए आवेदन आमंत्रित करने की अन्तिम तिथि को 10 दिसंबर से बढ़ाकर 10 जनवरी, 2021 कर दी है। इच्छुक आवेदक हज कमेटी इण्डिया मुम्बई की वेब साइट  http://hajcommittee.gov.in/ पर हज कमेटी के मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Last date increase for Haj pilgrimage application in Haryana

Chandigarh. Haryana State Haj Committee has extended the last date for inviting applications for Haj pilgrimage in the year 2021 from December 10 to January 10, 2021. Interested applicants can apply online through the Haj Committee’s mobile app on the Haj Committee India Mumbai web site.

हज कमेटी के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि एक कवर नम्बर में अधिक से अधिक तीन व्यक्ति आवेदन कर सकेंगे तथा आवेदन के समय आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम या 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

बिना महरम श्रेणी में आवेदन करने वाली महिलाओं की आयु आवेदन के समय 45 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि हज आवेदन करते समय पासपोर्ट की वैधता 10 जनवरी 2022 तक होना अनिवार्य है तथा पासपोर्ट आवेदन करने की अन्तिम तिथि के बाद का नहीं होना चाहिए।

प्रवक्ता ने बताया कि आवेदन पत्र भरने के बाद आवश्यक प्रपत्र अपलोड करने होंगे। तदोपरान्त रजिस्टेशन शुल्क 300 रुपये प्रति आवेदक की दर से आनलाईन ई – पेमेन्ट के द्वारा या आनलाईन वेब साईट पर उपलब्ध पे-इन स्लिप डाउनलोड करके हज कमेटी इण्डिया के भारतीय स्टेट बैंक के खाता संख्या 35398104789 हज पिलग्रिम प्रोसेसिंग फी अथवा यूनियन बैंक आफ इण्डिया के खाता संख्या 318702010406010 में जमा कराना होगा।

इसके बाद ही प्रिंट आउट निकाला जा सकेगा और सभी प्रपत्र जेपीजी फॉरमेट में होंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि हज पर जाने के इच्छुक व्यक्तियों से अनुरोध किया गया है ऑनलाईन प्रपत्र का प्रिंट निकलवाकर उस पर अपनी तस्वीर (5 केबी से 20 केबी के बीच 100 से 148 पिक्सल) को चस्पा करके हरियाणा राज्य हज कमेटी, हरियाणा सिविल सचिवालय, चण्डीगढ़ को भेजें।

हज वर्ष 2021 में दिल्ली एमबार्केशन केन्द्र से जाने वाले हाजियों के लिए अनुमानित खर्चा 3,44,809 रुपये होगा।

उन्होंने बताया कि हज आवेदन में किसी प्रकार की कठिनाई आने पर हज कमेटी इण्डिया मुम्बई के हेल्पलाईन नम्बर 022-22107070 और हरियाणा राज्य हज कमेटी के हेल्प लाईन नम्बर 0172-2741438 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

 

Related posts