फरीदाबादः कारगिल के शहीदों की श्रद्धांजलि में किया रक्त्तदान

 

फरीदाबाद। ग्लोबली इंटीग्रेटिड फॉउंडेशन फॉर थैलेसीमिया द्वारा थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए कोरोना महामारी के दौरान लगातार जो रक्त्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, वह अपने आप में एक सराहनीय कार्य है। गिफ्ट संस्था ने जो महत्वपूर्ण बीड़ा उठाया है, उसके लिए मैं फॉउंडेशन का धन्यवाद करती हूँ, व साथ ही समाज को, खासकर युवाओं को कहना चाहूँगी की रक्त्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लें। यह कथन बड़खल विधानसभा की विधायिका सीमा त्रिखा के हैं।

Faridabad: Bloodshed in tribute to the martyrs of Kargil

Faridabad. The blood donation camps continuously organized by the Global Integrated Foundation for Thalassemia during the Corona epidemic for children suffering from thalassemia is a commendable work in itself. I thank the Foundation for the important initiative that the Gift Institute has taken, and at the same time I would like to tell the society, especially the youth, to participate in the Raktadan Camp in a big way. This statement is from Seema Trikha, the legislature of Barkhal Assembly.

सीमा त्रिखा ने गिफ्ट थैलेसीमिया फॉउंडेशन के प्रधान मदन चावला का विशेष रूप से धन्यवाद किया और संस्था द्वारा समाज के हित में किए जा रहे कार्यों में सहयोग देने का वादा किया।
आज का रक्त्तदान शिविर गिफ्ट व रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद के सयुंक्त तत्वाधान में कारगिल के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि के रूप के समर्पित किया गया।
फरीदाबाद धार्मिक व सामाजिक संगठन की चेयरपर्सन राधा नरूला ने गिफ्ट थैलेसीमिया फॉउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की खुलकर प्रशंसा की और बताया कि कोरोना के प्रथम लॉकडाउन के आरम्भ होते ही मदन चावला ने उनसे सम्पर्क साधा और विचार विमर्श किया कि किस प्रकार नियमों का उल्लंघन किए बिना रक्त्तदान जैसे अतिआवश्यक कार्य को निर्विघ्न अंजाम दिया जाये।
राधा नरूला ने अपने अनुभव से मदन चावला का उचित मार्गदर्शन व समर्थन किया, जिसके फलस्वरूप फॉउंडेशन द्वारा ऐसे मुश्किल समय के बावजूद भी एक के बाद एक सफल रक्त्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।

मेयर सुमन बाला ने आयोजकों का आभार व्यक्त करने के साथ युवाओं व महिलाओं को रक्तदान हेतु प्रोत्साहित किया।
उन्होंने कहा कि युवा देश की नींव है और युवाओं को इस काम में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिये।
एन.आई.टी 86 विधानसभा के विधायक नीरज शर्मा ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से गिफ्ट थैलेसीमिया फॉउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की व यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
रक्त्तदान शिविर में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद के प्रधान अजय चावला व उनकी टीम का भरपूर योगदान रहा।
उल्लेखनीय है कि गिफ्ट व रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद पिछले हफ्ते भी मिलकर एक रक्त्तदान शिविर का सांझा आयोजन कर चुके हैं।
शिविर में शहर के कई सामाजिक व धार्मिक संगठनों के गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें मुख्य रुप से फरीदाबाद धार्मिक व सामाजिक संगठन के सरपरस्त व प्रधान कंवल खत्री व जोगिंदर चावला, आम आदमी पार्टी के बडखल विधानसभा के अध्यक्ष तेजवंत सिंह बिट्टू, भाटिया सेवक समाज के प्रधान मोहन सिंह भाटिया व सचिव बीडी भाटिया, पार्षद दिनेश भाटिया जावा, बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश भाटिया, उमंग बन्नुवाल के अध्यक्ष दिनेश कपूर, सरब गुरुद्वारा कमेटी फरीदाबाद के महासचिव रविन्द्र सिंह राणा, फ्रंटियर बिरादरी संगठन के प्रधान अजय कपूर, बन्नू मरवत बिरादरी के प्रधान सुंदर लाल चुग, सचिव चुन्नी लाल चावला, लोकनाथ अदलक्खा, समाजसेवी वेद भाटिया (मामा), पंजाबी सेवा दल के प्रधान परमजीत सिंह व कवलजीत सिंह, फ्रंटियर ह्यूमैनिटी ग्रुप से संजय भाटिया 1डी, फ्रंटियर समाज सेवा संगठन से सुदर्शन भाटिया, गुरुद्वारा नवरंग पंचायती से अशोक अरोड़ा, समाज सेवी व रोटेरियन आई.पी. सिंह गुलाटी, समाज सेवी व रोटेरियन अजय नाथ, समाजसेवी मनमोहन (बब्बू) भाटिया, दार्शनिक शिक्षाविद डॉक्टर एम.पी सिंह, इंडियन रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद जिला शाखा से दर्शन भाटिया, बी बी कथूरिया, विमल खंडेलवाल, सुदर्शन वाहिनी के जिलाअध्यक्ष व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता जितेश गेरा व श्रीमति महक गेरा, समाजसेवी कैलाश गुगलानी (लखानी चौरिटेबल ट्रस्ट), रोटरेक्ट क्लब ऑफ फरीदाबाद अरावली की सचिव मृदु चावला व सयुंक्त सचिव मृणाल चावला, मुनि महाराज (एन एच 5), समाजसेवी व शहर के प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर हेमंत अत्री, संजय चोपड़ा, जितिन कालड़ा (जॉनी) आदि कई नाम प्रमुख हैं।
गिफ्ट के प्रधान मदन चावला ने बताया कि फॉउंडेशन के कार्यों में उन्हें उक्त संस्थाओं के अतिरिक्त्त रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 के बहुत से क्लब्स का सहयोग मिल रहा है।
फॉउंडेशन के सचिव भारत चोपड़ा ने कहा कि आने वाले समय में फॉउंडेशन और अधिक सहयोगी जोड़ कर संस्था को और मजबूत करेगी ताकि हम समाज के हित में और बेहतर काम कर सकें।
फॉउंडेशन की सयुंक्त संस्थापक मनीषा चावला व कार्यकारिणी सदस्य श्रीमति पूजा गोयल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये नीरज रतड़ा (सनी) व पवन झाम्ब का विशेष आभार जताया जिन्होंने ना केवल संगम पार्क में इस आयोजन की अनुमति दी बल्कि स्वयं रक्तदान किया व अपने मित्रों व परिजनों को भी रक्त्तदान हेतु प्रेरित किया।
रोटरी ब्लड बैंक की कार्यशैली व सहयोग की जितनी भी सराहना की जाये व कम होगी। बृजेश चावला ने मीडिया को खासतौर पर सबको बताया।

Related posts