फरीदाबादः डीटीपीई ने अवैध कॉलोनियों में दर्जनों निर्माण धराशायी किए

फरीदाबाद। टाउन एवं कंट्री प्लानिंग की एन्फोर्समेंट एण्ड विजिलेंस विंग ने लाईसेंस कालोनी दुर्गा बिल्डर के फेस-2 में किये जा रहे अवैध निर्माणों को जिला प्रशासन की मदद से ध्वस्त कर दिया। इस कार्यवाही में 7 रिहायशी निर्माण, 1 ऑफिस व 20 डीपीसी और बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया गया है।

Faridabad: DTPE demolish dozens of constructions in illegal colonies

Faridabad. The Enforcement and Vigilance Wing of Town and Country Planning demolished the illegal constructions being carried out in Phase-II of the license colony Durga Builder with the help of the district administration. In this proceeding, 7 residential constructions, 1 office and 20 DPC and Boundriwal have been demolished.
Palla police in-charge and JE Pradeep Rana were present with the police force during the sabotage proceedings.

तोड़फोड़ की कार्यवाही के दौरान पुलिस बल के साथ पल्ला थाना प्रभारी और जेई प्रदीप राना मौजूद थे।

जिला नगर योजनाकार नरेश कुमार ने बताया कि ये अवैध निर्माण मुकेश गिरी व सुभाष गुप्ता द्वारा करवाये जा रहे हैं। इन अवैध निर्माणकर्ताओं के खिलाफ अधिनियम के प्रावधान में आगे की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

जिला नगर योजनाकार ने बताया कि दुर्गा बिल्डर लाईसेंस कॉलोनी का केस अभी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित स्पेशल कमेटी के अधीन विचाराधीन है। इसलिए विवादित भूमि में किसी प्रकार के प्लाट की खरीद-फरोख्त न करें और न ही किसी प्रकार का निर्माण करें। विभाग से भवन प्लान स्वीकृत कराये बगैर किये गये निर्माण को अधिनियम के प्रावधान में गिरा दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि अवैध कालोनियों में प्लाट खरीदना कितना नुकसानदायक साबित हो सकता है। विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाकर शहर मे पनप रहीं अवैध कालोनियों व निर्माणों को शुरूआती दौर में ध्वस्त किया जा रहा है। यह कार्यवाही शहरी क्षेत्र अधिनियम के तहत की गई है।

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा की जा रही तोड़फोड़ में और सख्ती बरती जायेगी। ताकि अवैध कालोनी काटने व उसमें निर्माण करने वाले मंसूबे पूरे न हो सकें और समय रहते पनप रहे अवैध निर्माण को तोड़ा जा सकंे।

 

 

Related posts