फरीदाबादः रोटरी क्लब ईस्ट ने लगातार शिविरों में 129 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया

फरीदाबाद। रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट ने रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद की सहयोग से लगातार 3 दिवस रक्तदान शिवरांे का आयोजन किया।

Faridabad: Rotary Club East collects 129 units of blood in consecutive camps

Faridabad. Rotary Club Faridabad East organized blood donation camp for 3 consecutive days in collaboration with Rotary Blood Bank Faridabad.

रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट के अध्यक्ष वेद अधलखा ने बताया कि 27 ऑगस्त को न्यू डीएलएफ इंडस्ट्रीयल में रो. कोषाध्यक्ष कुलबीर सचदेवा के उद्योग में आयोजित रक्तदान शिविर में 19 यूनिट्स इकट्ठे हुए, जिसमें कुलबीर सचदेवा, उनकी धर्मपत्नी कमलेश सचदेवा एवं रो. दिनेश सरधाना के पुत्र जतिन ने रक्त दिया।

28 ऑगस्त को सेक्टर 79 स्थित वेद अदलखा की कम्पनी ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट कंपनी में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमंे 51 यूनिट्स इकट्ठा हुए। वेद की धर्मपत्नी रेणु अदलखा पुत्र हिमांशु एवं उप प्रधान एनडी नागपाल ने रक्तदान में उल्लेखनीय आहुति दी।

29 ऑगस्त को इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कृष्णा नगर के सहयोग से सेक्टर 25 फरीदाबाद में रक्तदान शिविर हुआ, जिसमें 59 यूनिट्स इकट्ठे हुए। इस कैम्प में रो. विक्रम वशिष्ठ, प्रधान रमेश शर्मा और वरिष्ठ उपप्रधान देवेंद्र गोयल का विशेष सहयोग रहा।

इस कैम्प की विशेषता ये रही कि रो. विक्रम वशिष्ठ ने न केवल स्वयं रक्त दान किया, बल्कि उनके पुत्र वंश एवं पुत्री सिमरन ने पहली बार रक्त दान किया। इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्यों ने प्रधान वेद अधलखा को केक कटवाकर जनमदिन की बधाई दी और 3 दिनों में इकट्ठे किए गए 129 यूनिट्स उन्हें समर्पित किए। इस कैम्प में पूर्व प्रधान तरुण गुप्ता, राजेश महाजन सचिव दिलीप वर्मा, दीपक प्रसाद का सराहनीय योगदान रहा।

रक्तदान कमेटी के जिला चेयरमैन और फरीदाबाद में रक्त दान आंदोलन के भीष्मपितामह एचएल भूटानी ने रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट के प्रयासों की सराहना की और प्रधान वेद अदलखा को जनमदिन की बधाइयां दीं।

Related posts