हरियाणा के कानूनों से मिट जाएगा पंजाब का नामोनिशान, विधानसभा अध्यक्ष ने बनाई कमेटी

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की पहल के बाद राज्य सरकार ने अपने यहां के कानूनों से पंजाब का नाम हटाने को लेकर एक कमेटी का गठन किया है।

Punjab’s will be erased by Haryana’s laws, Assembly Speaker formed committee

Chandigarh. After the initiative of Haryana Vidhan Sabha Speaker Gyanchand Gupta, the state government has formed a committee to remove the name of Punjab from its laws.

कानून एवं विधि विभाग के लीगल रिमेम्ब्रेन्सर एवं प्रशासनिक सचिव की अध्यक्षता में गठित यह कमेटी 1968 के आदेश के अंतर्गत स्वीकृत अधिनियमों के उप-शीर्षकों के संशोधन के विषय में पुनरावलोकन एवं परीक्षण करेगी।

इस कमेटी को एक माह के भीतर मुख्य सचिव को रिपोर्ट देनी होगी। राज्य सरकार ने कमेटी के गठन को लेकर हरियाणा विधान सभा सचिवालय को सूचित कर दिया है।

मुख्य सचिव विजय वर्धन की ओर से जारी आदेशानुसार इस कमेटी में कानून एवं विधि विभाग के ओएसडी, राजनीति एवं संसदीय मामले विभाग के उप-सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के ओएसडी (नियम) बतौर सदस्य और सामान्य प्रशासन विभाग के उप-सचिव सदस्य सचिव होंगे।

Related posts